तेरी उदासी का असर मुझपर कुछ इस कदर छाता है,
न दिल रो पाता है, न ज़ाहिर कर पाता है,
दूर जाने का मतलब फासला नहीं होता,
कुछ फासलों से प्यार कम नहीं होता।
निगाहें भरकर इंतज़ार करना मेरा,
फिर उन्ही आँखों से दीदार करना मेरा,
कौन कहता है प्यार में सज़ा नहीं मिलती,
दूरियों की वज़ह नहीं मिलती।
ऐ आशिक, प्यार की ताकत आज तू दिखा दे,
विश्वास रख, इंतज़ार कर और खुदा को दिखा दे,
की उसकी दूनिया चलती है उसके इशारों से,
पर हमें एक दूसरे का सहारा दे।
मुझे चुरा ले जाना तुम उस खुदा के घर से,
चाहे फिर वो तुम्हे जिंदगी भर सज़ा दे,
तुम्हारे साथ तो अँगारों पर चलना मंज़ूर है,
फिर उसके बाद चाहे वो रज़ा दे, न दे।
हाथ पकड़कर चलना है साथ तुम्हारे,
रह गयी हूँ मैं बस एक तुम्हारे ही सहारे।
Too good yr!!
Thankyou!
feeling proud that my juniors are doing something creative. . keep going bacchhe
Even we are proud to be your juniors Sir. You are an inspiration to many of us.
lovely poetry….. soo nice… good job
Thankyou Ankur.
AAP ne jis khubsurati se likha hai kabil e tarif hai
Thanks a lot!
Superb Poem Anamika, Have a great future ahead, all the best.
Thank you so much.
कितना दर्द है इन पन्तियो मैं!!!!
I hope you really liked it.
“Ae dil hai mushkil” movie yaad aa gyi…??:-):-)
Thank you for the compliment.
Heart touching
Thank you